File:IMG-20210430-WA0020.jpg

Original file(1,280 × 1,252 pixels, file size: 296 KB, MIME type: image/jpeg)

Captions

Captions

Chhawon Panchayat Vikas Samiti Logo

Summary

edit
Description
हिन्दी: छाँव पंचायत विकास समिति, छाँव पंचायत के ग्रामीणों द्वरा गठित किया गया संगठन है।

छॉंव पंचायत विकास समिति का प्रधान कार्यालय महावीर मंदिर ग्राम-भेरियां, पंचायत-छॉंव प्रखण्ड-दुर्गावती, अनुमंडल-मोहनियां, जिला-कैमूर, बिहार, पिन कोड 821105 मं स्थित है।

छॉंव पंचायत विकास समिति का मुख्य उद्देश्य 'स्वास्थ्य' 'शिक्षा' 'स्वच्छता' 'सुरक्षा' 'स्वरोजगार' के पंचशील मंत्र को सरकारी तथा गैर सरकारी माध्यमों से पंचायत में लागू कराना है।

छाँव पंचायत विकास समिति कि शुरुआत विकास कुमार सिंह पुत्र स्व. श्याम नारायण सिंह निवासी ग्राम भेरियां ने धीरे-धीरे सन् 2017 से ही प्रारंभ की तत्पश्चात उन्होंने ने संगठन के मूल उद्देश्य से अपने भतीजे विशाल विक्रम सिंह पुत्र अक्षयबर सिंह को अवगत कराया, विशाल विक्रम सिंह का भरपूर सहयोग मिला जिसके फल स्वरूप नवम्बर 2020 में कुछ सदस्यों के साथ आम सभा कि गई तथा संगठन के नामकरण प्रक्रिया को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर पूर्ण किया गया। अनिल कुमार सिंह, धीरज सिंह, बिरला सिंह, दीपक चौबे, विवेक चौबे, अरविंद पाण्डेय, पंकज सिंह, रमेश सिंह, जोखू राम, अरविंद चौबे, झकरी सिंह का शुरूआती और निरंतर सहयोग संगठन को मजबूती प्रदान किया।

बाद में संगठन को हरिजी सिंह, श्री त्रिभुवन सिंह, श्री धनश्याम लाल, श्री नामवर सिंह, इत्यादि वरिष्ठ सदस्यों का सानिध्य प्राप्त हुआ जिससे संगठन और मजबूत हुआ। राजेश पाण्डेय, गजानंद यादव, विरेन्द्र यादव, शिवचरन रंगीला, मनोज सिंह, गामा सिंह, संजय कुमार, भोला बिंद इत्यादि के सहयोग से संगठन ने जिला और राज्य में गौरव गाथा लिखा।

समिति पंचायत के विकास तथा समस्याओं से शासन प्रशासन को निरन्तर रूबरू कराती रहती हैं तथा पंचायत के समस्त गांवों में जाकर बैठक कर ग्रामीण जनता को अपने अधिकारो और कर्तव्यों के विषय में जागरूक करती रहती हैं। समिति हर रविवार को बैठक तथा रोजाना प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाती हैं।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में: समिति हर नागरिक को योग व्यायाम तथा स्वस्थ रहने के बहुत सारे उपाय बताती है बिमार व्यक्तियों को बड़े सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा आयुष्मान कार्ड आदि कि जानकारी भी देती है।

शिक्षा के क्षेत्र में: संस्था अपने चुने हुए सदस्यों और पंचायत के शिक्षक वर्ग से अनुरोध कर पंचायत में जगह-जगह मुफ्त कोंचिग कि व्यवस्था करेगी जिसमें समाज के हर वर्ग के बच्चे एक साथ पढ़गे, जिससे सामाजिक समरसता आयेगी। शिक्षा में कृषि, व्यवसाय, शिक्षण, खेल, आदि बहुत से कार्य का प्रशिक्षण भी शामिल करेगी। जिससे बच्चा उच्च एवं गुणवत्तायुक्त बने एवं देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे।

स्वछता के क्षेत्र में: समिति पर्यावरण संरक्षण तथा भूगर्भ जल संरक्षण पर जागरुकता अभियान चला रही है तथा पंचायत के हर नागरिक को कचरा प्रबन्धन, कृषि में रसायनिक खाद कम कर जैविक अपनाने के विषय में भी जागरूक कर रही है।

सुरक्षा के क्षेत्र में: समिति महिला सुरक्षा के लिए महिलाओं को जागरूक करने का कार्य पुरूषो को उनके प्रति आदर का भाव आदि विषय पर चर्चा परिचर्चा का कार्य करती है महिलाओं के ताइक्वांडो तथा मार्सलार्टस क्लास तथा बच्चीयों के लिए गुडटच बैडटच क्लास तथा कैसे शोषण से बचा जाए के विषय आदि भी बताये जाऐगें। समाज के शोषित व्यक्ति को समिति सम्मान दिलाने के लिए भी कार्य करेगी। पंचायत में जगह जगह अपने सुरक्षा सेवको कि तैनाती पर भी विचार किया जायेगा। पुलिस बल से आग्रह कर पंचायत में पुलिस पेट्रोलिग भी करायी जायेगी।

स्वरोजगार के क्षेत्र में: संस्था किसानों को कृषि के नये नये माध्यमों से परिचित करा रही हैं। कृषि, मत्स्यपाल, दुग्धशाला आदि कि जानकारी उनसे जुड़े सरकारी सहायता आदि से किसानों को निरन्तर रुबरु करायेगी। किसानों के द्वारा उत्पादों को उचित रेट दिलाने के माध्यम खोजेगी, अच्छे बाजारो कि पहचान करेगी, बड़ी बड़ी कम्पनियों को पंचायत में आमन्त्रित करेगी। जिससे किसानों कि उपज का उचित मूल्य प्राप्त हों।

संस्था किसानों को मशरुम कि खेती, स्ट्राबेरी कि खेती, सब्जी कि खेती, बागवानी आदि के लिये समय समय पर प्रशिक्षित करेगी।

समिति कुटीर उद्योगों के माध्यम से पंचायत वासियों कि माली हालत सुधारने के लिए कटिब्ध हैं, जैसे अचार बनाना, पापड़ बनाना, कपड़े के झोले बनाना, बिन्दी, सिन्दूर, कलावा, कागज के बैग, फूलबत्ती, अगरबत्ती, धूप, मिट्टी के दिये आदि बनाना और उनकी बिक्री के लिए एक बाजार तैयार करना एक मार्केटिंग माडल तैयार करना।

समिति अपने पंचायत के कौशल विकास के लिए निजि एवं सरकारी सहायता द्वारा गुणवत्तायुक्त कौशल तैयार करना तथा उनको रोजगार दिलाने के लिए आस पास के शहरो एवं कस्बों में कौशल हब और एक एप का निर्माण करना तथा हार्डवेयर, पेन्ट, सेनेटरी, बिजली आदि कि दुकानों से सम्बन्ध स्थापित करना जिसके द्वारा जरुरमंद कौशल को रोजगार मिले और उपभोक्ता को गुणवत्तायुक्त सेवा मिले।

समिति का उद्देश्य आने वाले समय में अपने पंचायत के किसी भी सदस्य को किसी भी जरुरत के लिए बाहर न जाने देकर अपने पंचायत में ही वह सुविधा मुहैया कराने का हैं।

हमारा पंचायत अपने आप में सम्पूर्ण पंचायत हो, सोलर बिजली से आत्मनिर्भर, अपने नेटवर्क से आत्मनिर्भर पूरा पंचायत वाईफाई युक्त हो।

हर चक पर सिंचाई नाला चक रोड के साथ हो भले सरकारी पैसे न बना स्वंयसहायता द्वारा निर्मित हो।

हर सड़क पर संस्था द्वारा फ्री कन्विन्स(साधन) हो, जो सब को पंचायत में एक जगह से दुसरे जगह ले जाए।

हर सड़क, गली, चकरोड स्ट्रीट लाइट द्वारा रौशन हो, रखवाली करने के लिए गार्ड्स हो।

खेलने के लिए बड़े बड़े मैदान हो और हमारी पंचायत से लड़के राष्ट्रीय खेलने जाए।

जय हिन्द जय भारत। जहॉ डाल डाल पर सोने कि चिड़िया करती हो बसेरा वो पंचायत हो मेरा।

बस यही कामना है छाँव पंचायत विकास समिति का।

समिति के द्वारा किये गये कार्यः

1. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से बनी थी भेरिया दलित बस्ती कि 600 फिट सड़क।

2. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से महमूंदगंज से धनेछा से भेरिया सोहपूर मार्ग से निकला था "नागरिकता संसोधन अधिनियम" के समर्थन मे विशाल शान्ति मार्च।संघर्ष कि कहानीः छावों पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से महमूंदगंज से धनेछा से भेरिया सोहपूर मार्ग से निकला था "नागरिकता संसोधन अधिनियम" के समर्थन मे विशाल शान्ति मार्च।

3. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से भेरिया सोहपूर मार्ग जो ईमामी सीमेंट फैक्ट्री के ट्रकों के दबाव से खराब हो रहा था को ईमामी सीमेंट मालिको को पत्र लिखकर गिट्टी फेकवाया जिससे सड़क सुरक्षित हो सकी।

4. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों और निवर्तमान विधायक माननीय अशोक सिंह के प्रयास भेरिया राईस मिल से भेरियां महादलित बस्ती तक करीब 2किमी सड़क का मार्ग प्रशस्त हुआ था। इस पर बहुत से लोग बहुत सारी दलीले देंगे लेकिन समिति के सदस्यों ने फेसबुक, ट्वीटर, मुख्यमंत्री, पीएओ, ग्रामीण सड़क विभाग राज्य एवं केन्द्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का मुहीम शुरु किया था। तब जाके इसके लिए दिल्ली में ज्वाईन्ट सेक्रेटरी मैडम ने पटना को मामला ट्रान्सफर किया श्री आन्नद भूषण प्रसाद जी को तब जाके विधायक जी के सहयोग से तथा सदस्यों विशाल सिंह, पुनीत सिंह, संदीप सिंह आदि के मुहीम से इस सड़क का निर्माण सम्भव हो सका। कहने का मतलब सड़क जिसके भी वजह से बनी लेकिन विस्तारित मुहिम छावों पंचायत विकास समिति के सदस्यों ने हि शुरु कि थी।

5. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से हि दहशतगर्दो द्वारा "नागरिकता संसोधन अधिनियम" के विरोध में निकाला जाने वाला जुलूस रुक पाया था। पुरे भभुआ जिले का प्रशासन आया था जुलूस रोकने में।

6. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से हि भेरिया रोड से सोहपूर सरकारी जल निकासी और गांव के सभी अतिक्रमण को खाली का आदेश हुआ।

7. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से हि भेरिया सोहपूर रोड पर कम्पनियो द्वारा फैलाये जा रहे राख का प्रदुषण कम हो पाया है।

8. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से हि भेरिया गांव कि सात गली नालियों का आवेदन एक मूल रूप ले पाया है।

9. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से हि पैक्स धान कि खरीददारी समय से किया तथा बहुत से किसानों का धान खरीदादारी हो पाई।

10. छाँव पंचायत विकास समिति जल संरक्षण पर जनता को जागरूक करने के लिए विशाल जागरूकता अभियान और मार्च निकालने कि योजना पर कार्य कर रही है।

11. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से सोहपूर कि गली नालियों तथा नल जल योजना कि समस्याओं का आवेदन शासन प्रशासन को भेजा गया हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने संग्यान भी लिया है।

12. छाँव पंचायत विकास समिति के सदस्यों के प्रयास से हि पंचायत और पैक्स पर आर टी आई लग पाया है।

13. छॉंव पंचायत विकास समिति ने अप्रैल 2020 को पूरे महीने जल संचयन/जल संरक्षण अभियान चला कर सम्पूर्ण पंचायत के अलावा पूरे जिले और सम्पूर्ण बिहार राज्य के नागरिकों को जल के प्रति सचेत और जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

14. छॉंव पंचायत विकास समिति कोरोना महामारी अप्रैल 2021 से पूरे पंचायत तथा आसपास के क्षेत्रों में सदस्यों के सहयोग से मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का निरंतर कई महीनों तक वितरण किया तथा बचाव और इलाज के लिए पर्चे बांटकर तथा कई माध्यम से जनता को जागरूक करती रही।

15. छॉंव पंचायत विकास समिति कोरोना महामारी के दौरान औद्योगिक इकाइयों से मदद कि अपील भी करती रही जिसके फलस्वरूप औद्योगिक इकाइयों ने भी क्षेत्रीय नागरिकों का भरपूर सहयोग किया।

16. छॉंव पंचायत विकास समिति कोरोना महामारी के दौरान जिले समस्त पदाधिकारियों से सोशल मिडिया पर आने कि अपील कि तथा जिला प्रशासन से आक्सीजन प्लांट का युनिट जिले में तथा तमाम प्राथमिक चिकित्सालय पर लगाने का सुझाव तथा कोटेशन भी दिया।

17. छॉंव पंचायत विकास समिति ने पंचायत में हुए अनियमितता कि प्रखर होकर आवाज उठायी तथा अनियमितताओं को उजागर किया तथा कई प्रयास के बाद जिला पदाधिकारी पंचायती राज कैमूर से जांच कराई जिसके फलस्वरूप पंचायत में भ्रष्टाचार से लड़ने कि जागरूकता आई तथा पंचायत में की तरह के विकास संभव हो सके।

ऐसे तमाम कार्य जो पंचायत और समाज के हित में है छाँव पंचायत विकास समिति कर रही हैं तथा करने पर कटिब्ध है।
Date
Source Own work
Author छॉंव पंचायत विकास समिति

Licensing

edit
I, the copyright holder of this work, hereby publish it under the following license:
w:en:Creative Commons
attribution share alike
This file is licensed under the Creative Commons Attribution-Share Alike 4.0 International license.
You are free:
  • to share – to copy, distribute and transmit the work
  • to remix – to adapt the work
Under the following conditions:
  • attribution – You must give appropriate credit, provide a link to the license, and indicate if changes were made. You may do so in any reasonable manner, but not in any way that suggests the licensor endorses you or your use.
  • share alike – If you remix, transform, or build upon the material, you must distribute your contributions under the same or compatible license as the original.

File history

Click on a date/time to view the file as it appeared at that time.

Date/TimeThumbnailDimensionsUserComment
current17:10, 5 November 2021Thumbnail for version as of 17:10, 5 November 20211,280 × 1,252 (296 KB)छॉंव पंचायत विकास समिति (talk | contribs)Uploaded own work with UploadWizard

There are no pages that use this file.